रेत की चोरी करते झरकटा एवं बगदरा से दो टीपर वाहन जप्त

सिंगरौली:नौडिहवा एवं बगदरा पुलिस ने रेत की चोरी कर रहे दो टीपर वाहन को अलग-अलग स्थानों से घेराबन्दी कर दबोच लिया ।नौडिहवा चौकी प्रभारी उदयचन्द्र करिहार के अनुसार मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि क्योंटली तरफ से एक सफेद रंग का टीपर वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 1928 रेता लेकर आ रहा है। पुलिस टीम रवाना हुई और झरकटा में बैरियर के पास उक्त टीपर वाहन को अपने कब्जे में लेते हुये चालक अमर बहादुर सिंह पिता आदित्य नारायण सिंह उम्र 42 वर्ष निवास मुसहा थाना घोराल सोनभद्र से टीपी मांगा। किन्तु चालक के पास कोई टीपी नही था।

उसने बताया कि सोनघड़ियाल अभ्यारण्य बगदरा के ग्राम क्योंटली रेतटीला से रेत लोडकर घोराल परिवहन करने जा रहा था। पुलिस ने टीपर वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है। वही चौकी प्रभारी बीपी कोल के अनुसार आज मुखबिरों के सूचना के आधार पर नैकहरवा के तरफ से एक टीपर वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 0751 रेता लेकर बगदरा की ओर आ रहा था। उसे बगदरा स्कूल के पास कब्जे में लेते हुये चालक अमरेश कुमार यादव पिता रामानन्द यादव उम्र 28 वर्ष निवासी नेवारी से टीपी माँगा। लेकिन उसने टीपी नही दिया, जिसके बाद उक्त वाहन को जप्त कर लिया है।

Next Post

आज से बोहरा समाज के रमज़ान का आगाज़

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like