भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की राजधानी भोपाल में हाल ही में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में लाखों करोड़ रुपयों के निवेश संबंधी दावों के परिप्रेक्ष्य में कहा कि निवेश संबंधी दावे विश्वसनीयता खो चुके हैं।
श्री पटवारी ने वीडियो संदेश सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “निवेश के हवा हवाई दावे विश्वसनीयता खो चुके हैं। हम आंकड़ों की पड़ताल करेंगे। सच्चायी भी जनता के सामने रखेंगे।”
दो दिवसीय जीआईएस और इसके पहले इससे जुड़े विभिन्न आयोजनों में राज्य सरकार ने इस प्रदेश में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपयों के निवेश प्रस्ताव आने का दावा किया है। इसी सिलसिले में विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि सरकारी कंपनियां निवेश करती हैं, तो अलग बात हैं। वास्तव में निजी कंपनियां या उद्योगपति कितने आए और कितना निवेश कर रहे हैं, यह मुद्दे की बात है।