पश्चिमी अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरने से राजमार्ग बंद

ह्यूस्टन, 27 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ)पश्चिमी अमेरिका में एरिज़ोना-न्यू मैक्सिको सीमा के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक ट्रेन शुक्रवार दोपहर को पटरी से उतर गई जिससे एक प्रमुख ट्रकिंग मार्ग बंद हो गया। न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस (एनएमएसपी) ने यह जानकारी दी।

एनएमएसपी लेफ्टिनेंट फिल वर्गास ने कहा, हॉक, एरिज़ोना के पास पटरी से उतरने के बाद लगभग छह रेल कारों में आग लग गई और वे घंटों तक जलती रहीं।

दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद माइलपोस्ट 8 के पास अंतरराज्यीय राजमार्ग आई- 40 पर पूर्व और पश्चिम की ओर जाने वाली लेन बंद कर दी गई। मैकिन्ले काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि वे निश्चित नहीं हैं कि सड़कें फिर से कब खुलेंगी।

बीएनएसएफ रेलवे प्रवक्ता लेना केंट ने पटरी से उतरने की पुष्टि की और कहा कि चालक दल को कोई चोट नहीं आई है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस घटना को “ घातक सामग्री घटना” के रूप में देखा जा रहा है। कारण की जांच चल रही है।

Next Post

2 बोलेरो की सीधी टक्कर,1 किशोर की मौत

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक दर्जन से अधिक महिलाएं एवं बच्चे गंभीर रूप से घायल, बारात से लौट रहा था पनिका परिवार नवभारत न्यूज सिंगरौली 26 अप्रैल। खुशी का माहौल उस समय गमगीन हो गया। जब शुक्रवार की अल सुबह करीब […]

You May Like