नयी दिल्ली 27 फरवरी (वार्ता) भुगतान एवं वित्तीय सेवा वितरण कंपनी पेटीएम ने पेर्प्लेसिटी के साथ साझेदारी की है ताकि करोड़ों भारतीय उपभोक्ताओं तक एआई की शक्ति पहुंचाई जा सके।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पेर्प्लेसिटी दुनिया का पहला ‘आंसर इंजन’ है, जो विश्वसनीय स्रोतों के साथ वास्तविक समय में तेज़ और स्पष्ट उत्तर प्रदान करता है। यह साझेदारी मोबाइल पेमेंट्स में एआई संचालित बुद्धिमत्ता को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उपयोगकर्ता को पेटीएम ऐप में ही रियल-टाइम वित्तीय सहायता मिलेगी।
उसने कहा कि जैसे-जैसे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, सूचित निर्णय लेने के लिए त्वरित और विश्वसनीय जानकारी की आवश्यकता बढ़ रही है,चाहे वह वित्तीय प्रबंधन हो, बाजार प्रवृत्तियों की खोज हो, या रोज़मर्रा के फैसले लेना हो। पेटीएम इसको पूरा करने के लिए एआई पावर्ड सर्च को अपने ऐप में एकीकृत कर रहा है, जिससे उपयोगकर्ता अपनी स्थानीय भाषा में सवाल पूछ सकते हैं, विषयों का अन्वेषण कर सकते हैं और बेहतर वित्तीय निर्णय ले सकते हैं।