द्वारका में डीडीए ने लोगों को पार्क में सुबह की सैर से वंचित किया

नयी दिल्ली 27 फरवरी (वार्ता) दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में द्वारका उपनगर के लोग पिछले दो दिन से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सेक्टर 16 डी के पार्क में प्रवेश शुल्क लगाये जाने के मनमाने रवैये के खिलाफ आक्रोशित हैं।

दरअसल डीडीए के द्वारका सेक्टर पांच में स्थित बागवानी कार्यालय ने 25 फरवरी को एक आदेश जारी कर कहा कि पार्क में प्रवेश करने वालों को प्रतिदिन 20 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। आदेश में लिखा है कि यह निर्णय डीडीए के उपाध्यक्ष की मंजूरी से जारी किया गया है। डीडीए से इस बारे में बार बार संपर्क किये जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।

इस आदेश के अगले दिन सुबह पार्क में सैर के लिए गये लोगों को जब गेट पर यह आदेश लगा मिला और वहां मौजूद कर्मचारी ने प्रवेश शुल्क की मांग की तो लोगों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। लोगों का कहना है कि द्वारका को उसके पार्कों के लिए जाना जाता है और यहां हर सेक्टर में बड़े बड़े पार्क हैं। इन पार्कों में अब तक किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन अब इस पार्क से शुल्क लेने की शुरूआत की जा रही है जो अनुचित है।

डीडीए के आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को हर रोज 10 रूपये तथा विदेशी नागरिकों को प्रतिदिन 100 रूपये का शुल्क देना होगा। सामान्य व्यक्ति या तो हर रोज 20 रूपये के शुल्क का भुगतान कर सकता है या 200 रूपये में मासिक पास बनवा सकता है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पास के लिए 100 रूपये का भुगतान करना होगा।

पार्क से लगती डीडीए की आवासीय सोसायटी समृद्धि अपार्टमेंट की रेजिडेन्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंहमार ने इस आदेश को अनुचित बताते हुए डीडीए से इस पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी के नाले के कारण लोगों को बहुत असुविधा होती है लेकिन इस पार्क के कारण जो थोड़ी राहत मिलती है उस पर भी डीडीए ने अंकुश लगा दिया है।

पार्क में सैर करने जाने वाली नीलम ने कहा कि यह शुल्क लगाकर डीडीए ने एक तरह से लोगों से इस पार्क को छीन लिया है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोग संपत्ति कर और कई अन्य करों का भुगतान करते हैं तो क्या डीडीए उन्हें पार्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा सकता।

एक अन्य निवासी रमेश ने कहा कि अब केन्द्र तथा दिल्ली दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। उन्होंने कहा कि एक ओर इस पार्टी की सरकार बस में किराया माफ , पानी और बिजली का बिल माफ कर रही है , महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रूपये दे रही है और दूसरी तरफ पार्क जैसी मूलभूत सुविधा पर शुल्क लगाकर मनमानी वसूली कर रही है।

उल्लेखनीय है कि डीडीए ने इस पार्क में 22 और 23 फरवरी को ‘फ्लावर शो ’ का आयोजन किया था। उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने इसका उद्घाटन किया था। फ्लावर शो के दौरान डीडीए ने पार्क में प्रवेश के लिए 20 रूपये का शुल्क रखा था और बाद में इसे सामान्य दिनों के लिए भी लागू कर दिया। इससे आस पास के निवासियों में खासी नाराजगी है।

Next Post

रुपया सात पैसे मजबूत

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 27 फरवरी (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर आयातकों एवं बैंकरों की मांग कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर […]

You May Like

मनोरंजन