खरगोन में दो किशोरों की डूबने से दो की मृत्यु

खरगोन, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में आज नर्मदा में डूबने से दो किशोरों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि नर्मदा नदी में डूबने से बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के जरवाह निवासी 17 वर्षीय सावन राठौड़ और 16 वर्षीय गौरव सोलंकी की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने करीब एक दर्जन साथियों के साथ बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के कटोरा घाट पर नहाने के बाद शिव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद भी फिर से नहाने के लिए जा रहे थे।
उन्हें भीड़ के चलते पुलिस ,एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने रोका, किंतु वह नहीं माने। उनमें से तीन लोग डूब गए जिसमें से एक की मौके पर मृत्यु हो गई और दो को बचा लिया गया। दोनों को ठीकरी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा अब सुरक्षित है।

Next Post

युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के आसन गांव में एक युवती ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार असोन गांव निवासी विकास […]

You May Like

मनोरंजन