
खरगोन, 27 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में आज नर्मदा में डूबने से दो किशोरों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि नर्मदा नदी में डूबने से बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के जरवाह निवासी 17 वर्षीय सावन राठौड़ और 16 वर्षीय गौरव सोलंकी की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ने करीब एक दर्जन साथियों के साथ बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के कटोरा घाट पर नहाने के बाद शिव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद भी फिर से नहाने के लिए जा रहे थे।
उन्हें भीड़ के चलते पुलिस ,एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने रोका, किंतु वह नहीं माने। उनमें से तीन लोग डूब गए जिसमें से एक की मौके पर मृत्यु हो गई और दो को बचा लिया गया। दोनों को ठीकरी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा अब सुरक्षित है।