भोपाल, 2 नवंबर. जहांगीराबाद इलाके में तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटर चालक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक मशरूर अली (32) भोईपुरा बुधवारा में रहता है और ड्रायवरी करता है. शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह स्कूटर से जहांगीराबाद बाजार से अपने घर जा रहा था. खटलापुरा रोड पर करिश्मा पार्क के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया. टक्कर लगने से मशरूर के हाथ-पैरों में गंभीर चोट आई और स्कूटर को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.