हरीश चौधरी और जीतू पटवारी इंदौर में कार्यकर्ताओं के बीच

भोपाल, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज इंदौर जिले के राऊ विधानसभा क्षेत्र के बिजलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया।

पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री चौधरी और श्री पटवारी ने बिजलपुर में ‘मॉडल वार्ड’ को लेकर बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों के साथ संवाद कर कांग्रेस के विचार और संस्कार को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान सह प्रभारी संजय दत्त, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा और पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े समेत क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री चौधरी इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे कर रहे हैं। श्री चौधरी मंगलवार को झाबुआ जिले की यात्रा पर थे। वे अगले दो दिनों में विदिशा जिले का दौरा भी करेंगे।

 

Next Post

असम में अंतर्देशीय जलमार्ग का 4,800 करोड़ रुपये के निवेश से कायाकल्प होगा: सोनोवाल

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुवाहाटी, 26 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र के कायाकल्प के लिए 4,800 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है । यहां मंगलवार से […]

You May Like

मनोरंजन