कटनी। बैंक में बंधक पड़ी एक संपत्ति की नीलामी के बाद खरीददार को कब्जा दिलाने के लिए आज बैंक कर्मचारी राजस्व अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ राय कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति भी निर्मित रही। जहां एक तरफ खरीददार ने कब्जा लेने के लिए विधि संगत कार्यवाही करने की बात कही, वहीं संपत्ति पर अपना हक जताते हुए अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने कहा कि हमने बैंक से किसी तरह का कर्ज लिया ही नहीं। जब हमने कर्ज ही नहीं लिया तो फिर बिना किसी पूर्व सूचना के आखिर कैसे हमारी संपत्ति पर बैंक कार्यवाही करा सकती है। बता दें कि जिस संपत्ति को लेकर आज जद्दोजहद चल रही थी उसके संबंध में न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कटनी के द्वारा प्रकरण कमांक 35 बी-121/ 2023 में आवेदक प्राधिकृत अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक रिकवरी सेन्टर सर्कल आफिस नेपियर टाउन जबलपुर विरुद्ध मेसर्स मार्डन मशीनरी एजेन्सी प्रोप. सुबोध अग्रवाल पिता स्व० हनुमान प्रसाद अग्रवाल पता बी०डी अग्रवाल वार्ड कटनी में आदेश पारित किया जा चुका है। पारित आदेश 22.08.2023 के आदेशानुसार ग्राम टिकुरी पटवारी हल्का नंबर 44 राजस्व निरीक्षक मण्डल मुड़वारा अंतर्गत खसरा नंबर 26/1 क एवं 26/2/क (पुराना खसरा नंबर 26/1, 26/2.27/5) कुल रकवा 0.057 हे. (6250 वर्गफुट) को रिक्त करवाकर वास्तविक कब्जा दिलाये जाने का आदेश पारित किया गया है। उच्च न्यायालय द्वारा 36133/24 में कब्जा दिलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त आदेश के पालन में आवेदक को कब्जा दिलाये जाने हेतु कार्यवाही आज की गई। हालांकि यह कार्यवाही आज अधूरी ही रह गई। लेकिन इस दौरान दोनों ही पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।
Next Post
गुरुवर प्रमाण सागर जी ससंघ की हुयी भव्य अगवानी।
Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, गुणायतन प्रणेता, भावना योग प्रवर्तक, शंका समाधान के जनक, परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज, पूज्य […]

You May Like
-
2 months ago
सचदेवा ने आप के सभी मंत्रियों के हारने का किया दावा