भोपाल, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड़ पर एक कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी, जिससे आठ घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के कोहेफिजा इलाके में एयरपोर्ट रोड़ पर कल रात लगभग डेढ़ बजे एक कार में सवार चार युवक एयरपोर्ट रोड़ पर स्थित एक होटल जा रहे थे। तभी मनुआभान टेकरी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दूसरी कार में सवार छह लोग भी घायल हुए हैं। इस कार में महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को वाहन 108 और एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।