तीसरे दिन भी प्रदेश सरकार के विरोध में धरना रहा जारी
सिगरौली : एमपीईबी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज तीसरे दिन प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया। साथ ही यह चेतावनी दिया कि यदि प्रदेश सरकार दो बिंदुओं पर विचार नहीं करती है तो प्रदेश बिजली विहीन हो जायेगा।विद्युत विभाग में संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आउट सोर्स की संयुक्त टीम द्वारा आज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज के नाम सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया।
हवन के दौरान आउट सोर्स के 418 कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मस्तिक गरीब मजदूरों के प्रति श्रद्धावान हो हवन यज्ञ किया तथा हवन के दौरान जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी आउट सोर्स मजदूर कर्मचारी बड़ी तादात में उपस्थित होकर सरकार से मांग किया है कि यदि मेरी मांगे 2 बिंदु पर विचार नहीं किया जाता तो अब पूरा प्रदेश बिजली विहीन हो जावेगा अधिकारियों कर्मचारियों ने एक स्वर से कहा है कि हम सिंगरौली की जनता को अंधेरे में नहीं रखना चाहते सिंगरौली के सभी प्रकार के राजनीतिज्ञों से अनुरोध करते हैं कि हमारा सहयोग करें सैकड़ों कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग अपना नेता सांसद एवं विधायक चुना था कि हमारा सहयोग करेंगे लेकिन सभी नेता सांसद विधायक असहयोग कर रहे हैं.
आगामी चुनाव में अब सरकार बदलने का निर्णय लिया है आज के आंदोलन में मुख्य रूप से सहायक अभियंता तथा संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर टीके मोदी, विशाल, आनंद, पूजा जाटव, प्रमोद राय, राजीव रंजन तथा दर्जन भर इंजीनियर एवं सैकड़ों संविदा के तकनीकी कार्यालयीन स्टॉफ कर्मचारी तथा आउट सोर्स के 418 कर्मचारी,आउट सोर्स अध्यक्ष मानेन्द्र धर द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष विकास सिंह परिहार, उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह, सुनील शाह, जेपी जायसवाल, राकेश साहू, जगन्नाथ शाह, आशा कुशवाहा, साधना मिश्रा के साथ सैकड़ों लोग हवन यज्ञ में मौजूद रहे तथा सभी ने संकल्प लिया है कि जब तक हम संविदा कर्मियों को जो 20 साल से काम कर रहे हैं स्थाई नहीं किया गया तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को मंडल कंपनी में संविलियन नहीं किया गया तब तक हमारा आंदोलन अनवरत चालू रहेगा।