डगालें बनी बिजली लाइनों के लिए खतरा

जबलपुर: शहर में कई जगह विद्युत लाइन पेड़ों को छूते हुए निकल रही है। इसकी तस्वीर इनकम टैक्स चौराहे के पास विद्युत कार्यालय से तीसरे पुल जाने वाले मार्ग, रेलवे स्टेशन, कांचघर मार्ग और सदर से गुजरी सड़को पर देखी जा सकती है। यह समस्या काफी समय से बनी हुई है, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है। इससे कई बार लोगों को करंट लगने का भी खतरा बना रहता है। बारिश के दौरान इन जगहो पर मुसीबत और भी जाता बढ़ जाती है। बताए गए सारे मार्गों पर जहां लोगों की काफी भीड़ रहती है, बावजूद इसके बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
कर रहे खानापूर्ति
शहर के ज्यादातर मार्गों पर से सामान्य लाइनो के अलावा हाईटेंशन लाइन भी गुजरी है। कुछ पर पेड़ पौधे झूल रहे है तो कुछ की छटाई की जा चुकी है। पॉश इलाकों में जैसे ही तार से पेड़ों की टहनिया टच होती है वैसे ही विद्युत विभाग के ठेकेदार पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला देते है। लेकिन इनका ध्यान अन्य इलाकों की ओर नहीं जा रहा है। सवाल यह है कि जब विभाग के सामने ही विद्युत लाइनों पर पेड़ पौधे झूल रहे है तो दूसरी जगहों का हाल कैसा होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
हरियाली को नुकसान
गौर करने वाली बात यह भी है कि हरियाली के आसपास से ही बिजली की लाइने क्यों निकाली जाती है? महानगरों की तर्ज पर इन लाइनों को अंडरग्राउंड क्यों नहीं किया जाता है। पेड़ पौधों के पास से निकली लाइनों के चक्कर में हरियाली को नुकसान पहुंच रहा है। हरियाली की देखभाल करने के बजाय विभाग को इसपर आरी चलवानी पड़ जाती है। एक अनुमान के अनुसार तकरीबन 200 से ज्यादा पौधे सड़क किनारे लगाए जाती है जो फैलकर बिजली लाइनो तक पहुंच जाते है।
इनका कहना है
विद्युत लाइनों से पेड़ पौधों को अलग किया जाता है। कई बार पशु पक्षियों के कारण भी लाइने क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
गुलाब सिंह राजपूत, जूनियर इंजीनियर, एमपीएसईबी

Next Post

ऊर्जा मंत्री महाशिवरात्रि पर पदयात्रा करते हुए कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोटेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना की। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह बुधवार की सुबह कांच मिल न्यू कॉलोनी स्थित अपने निजी आवास से भाजपा कार्यकर्ताओं […]

You May Like

मनोरंजन