उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के दल में शामिल एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई। बस के गेट पर खड़ा श्रद्धालु संतुलन बिगडऩे से गिर गया( बस का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। दबने पर मौके पर ही मौत हो गई।
महाराष्ट्र के जालना टिंबोरनी से 50 श्रद्धालुओं का दल प्रयागराज गया था जहां से सभी बस में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। सोमवार को महाकाल दर्शन किए और आसपास के मंदिर भी पहुंचे। उन्होंने अपनी बस कार्तिक मेला ग्राउंड में खड़ी की थी। रात में सभी वापस लौटने के लिए बस में सवार हुए थे। श्रद्धालुओं में शामिल समाधान पिता श्री रंग 42 वर्ष बस के गेट पर खड़ा हो गया। चालक ने पार्किंग से बस निकलने के लिए स्टार्ट और आगे बढ़ाई। गेट पर खड़ा समाधान संतुलन बिगडऩे से गिर गया और बस का पहिया उसके ऊपर चढऩे से दबने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। श्रद्धालुओं के दल में उसकी पत्नी पार्वती और पुत्र ओम भी सवार थे। समाधान को चरक भवन लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। बस को जब्त कर लिया गया है चालक से पूछताछ की जा रही है। पुत्र ने बताया कि माता-पिता श्रद्धालुओं के दल का भोजन बनाने का काम भी कर रहे थे। वह कई दिनों से धार्मिक यात्रा पर निकले हुए हैं।