मुख्य सड़क पर जिम्मेदारों को मुंह चिढ़ा रहा मौत का गड्ढ़ा

 

भेड़ाघाट जाने वाले मार्ग पर ठेकेदार ने खुला छोड़ दिया गड्ढ़ा

 

हादसों को दे रहा निमंत्रण, दिन भर में गुजरते हैं हजारों वाहन

 

जबलपुर। जबलपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को जोड़ने वाली सड़क के बीचों-बीच बड़ा सा खुला गड्ढ़ा इन दिनों बड़े हादसे को निमंत्रण देते दिखाई दे रहा है लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंग रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं मेडिकल से धनवंतरी नगर के बीच की सड़क में मौजूद खुले गड्ढे की जो कि सीवर लाइन डालने के बाद ठेकेदार द्वारा खुला छोड़ दिया गया है। जबकि भेड़ाघाट जाने वाले इस मार्ग के बीच वाली इस सड़क से दिन भर में हजारों दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा ही इस खुले गड्ढे में पेड़-पौधे लगा दिए गए हैं जिससे कम से कम राहगीरों को पता चल सके कि सड़क पर गड्ढा है। रात के समय में ये गड्ढा और भी ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है क्योंकि भेड़ाघाट हाईवे को जोड़ने वाले इस मार्ग में तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में यहां से गुजरते हैं।

इसके पहले भी बरती जा चुकी है लापरवाही

विदित हो कि शहर में विकास कार्यों के चलते फ्लाई ओवर निर्माण, सड़कें, गार्डन व अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनमें कंपनियां ठेका लेकर कार्य संचालित कर रहीं हैं। सीवर लाइन खोदने के बाद सड़क पर गड्ढा खुला छोड़ देने की ये कोई पहली बात नहीं है इसके पहले भी कई इलाकों में गड्ढे खुले ही छोड़ दिए गए थे। जिन्हें कुछ रहवासियों ने खुद ही पुरवाया था।

Next Post

मां ने मोबाइल छीना तो टीनएजर्स बच्ची दोस्त के साथ रेल में बैठी

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोनों नाबालिक बच्चे बिना टारगेट की मंजिल 500 किमी दूर निकले, खंडवा से उन्हें बैरंग भेजा गया   खंडवा। टीनएजर्स मोबाइल की गिरफ्त में बुरी तरह फंस चुके हैं ।दुष्परिणाम सार्वजनिक होने लगे हैं। एक नाबालिक से […]

You May Like

मनोरंजन