कोहली एकदिवसीय में 14 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

दुबई 23 फरवरी (वार्ता) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये है।

विराट कोहली ने रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में यह रिकार्ड बनाया। उन्होंने मात्र 287 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गये रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियां अपने 14 हजार रन पूरे किये थे। इसके साथ ही विराट एकदिवसीय इतिहास में 14 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।

वह जून 2017 में 175 पारियों में आठ हजार एकदिवसीय रन पूरे करने के बाद से हर 1000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज रहे हैं। वह जल्द ही कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।

Next Post

पच्चीस फरवरी को ‘अर्बन समिट’ में होगा ‘डेवलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो’ पर संवाद

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में 25 फरवरी (मंगलवार) दोपहर 2 बजे से अर्बन […]

You May Like

मनोरंजन