जिला पंचायत सदस्यों ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा

प्रभारी मंत्री को अपने भेदभाव का दुखडा सुनाया
सतना:अधिकारियों के भेदभावपूर्ण व्यवहार से नाराज अध्यक्ष समेत जिला पंचायत के आधा दर्जन सदस्यों नेे प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन सौप अपनी चार सूत्री मांगों के निराकरण की मांग की है.मिली जानकारी के अनुसार अपने एक दिवसीय तूफानी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय को कई जगहों पर जनप्रतिनिधियों के अपमान के मामले का सामना करना पडा.

हालांकि उन्होने खुलकर अधिकारियों के निर्देश दिए है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए.बताया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल के नेतृत्व में आधा दर्जन सदस्यों ने व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौपा.ज्ञापन मेंअधिकारों के संरक्षण की बात उठाते हुए जिला योजना समिति के शीघ्र गठन की मांग की गई है.

साथ ही सदस्यों ने अनियमितता करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मिल रहे प्रशासनीक व राजनैतिक संरक्षण को गलत बताते हुए ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है.जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा बैठकों का पालन प्रतिवेदन समय पर उपलब्धनहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अन्य बैठकों को मिनट रिकार्ड में दर्ज नहीं किया जाता है.सदस्यों ने स्थाई समितियों के नियमित बैठक नहीं कराए जाने का भी आरोप अधिकारियों पर लगाया है.ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख सदस्यों में सुष्मिता सिंह ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू,संजय सिंह और रमाकान्त पयासी  शामिल थी.

Next Post

56 वर्ष की हुयी भाग्यश्री

Sun Feb 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 23 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री आज 56 वर्ष की हो गयी। 23 फरवरी 1969 को मुंबई में जन्मीं भाग्यश्री ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत वर्ष 1987 में टीवी पर प्रसारित अमोल […]

You May Like

मनोरंजन