भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से आह्वान करते हुए आज कहा कि सजग और सक्रिय मतदाता ही लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं। प्रदेश के मतदाता भाई-बहन कल होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट कर के अपनी इस भूमिका को सार्थक करें।
श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत कल प्रदेश के दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा और नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति आस्था और विश्वास रखते आए हैं। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और प्रदेश के मतदाता भाई-बहन इसमें विचारपूर्वक तथा निर्भीक होकर भागीदारी करें और अपने वोट से लोकतंत्र को ताकत दें।