आज अदालतों में पैरवीं नहीं करेंगे वकील

अधिवक्ता अधिनियम संशोधन का विरोध

जबलपुर। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में आज शुक्रवार को जबलपुर के वकील अदालतों में पैरवी के लिये उपस्थित नहीं होंगे। अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरत् रहकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौपेंगे।

उल्लेखनीय है कि गत् दिवस हाईकोर्ट बार के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में हाईकोर्ट बार, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार व जिला बार एसासिएशन कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था। सभी ने अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक-2025 के प्रविधानों को अधिवक्ता विरोधी निरूपित किया था। बैठक में विस्तृत चर्चा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि यदि संशोधन का विरोध नहीं किया गयाा तो ऐसा अधिनियम अस्तित्व में आ जायेगा, जिसके कारण अधिवक्ताओं की स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक वकालत घर कुठाराघात होगा। इसीलिए प्रतिवाद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके संबंध में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। साथ ही अपेक्षा की गई है कि हड़ताल के दौरान पक्षकारों के प्रकरणों में एकपक्षीय कार्रवाई न की जाए।

Next Post

ऑनलाईन फॉर्म भरने में आ रहीं विसंगतियों को चुनौती

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माध्यमिक शिक्षक 2025 भर्ती मामला, सरकार से जवाब तलब   जबलपुर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सरकारी कर्मचारियों और अतिथि शिक्षकों के लिए विकल्पों की विसंगतियों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। […]

You May Like

मनोरंजन