जबलपुर:टेक्स बार एसोसिएशन जबलपुर के चुनाव सत्र 2025-27 वाणिज्यिक कर कार्यालय, टैक्स बार रूम में शांतिपूर्वक तरीके से हुए। गहमा-गहमी के बीच वोटिंग हुई। जैसे-जैसे वोटिंग की संख्या बढ़ती गई वैसे-वैसे उम्मीदवारों की हार-जीत के तस्वीर भी साफ होती गई। शिशिर नेमा को जहां अध्यक्ष चुना गया तो वहीं गोपाल तंतुवाय महासचिव बने। निर्विरोध निर्वाचन एस. एस. ठाकुर और विशुद्ध जैन उपाध्यक्ष पद एवं देवांग बाविषि कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त शेष पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
एस.एस ठाकुर और एवं विशुद्ध जैन उपाध्यक्ष, देवांग बाविषि कोषाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए। इसी प्रकार निदेशक मण्डल सदस्य पर पंकज अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह भामरा, अभिजीत दवे, सन्देश जैन, अभिषेक जैन, मनीष मोदी, एवं राघवेन्द्र कुमार नेमा निर्वाचित हुए। चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश चन्द नेमा, सहा चुनाव अधिकारी पंकज नेमा, एवं निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुए। वोटिंंग के बाद जीत का जश्न भी मनाया गया।
शिशिर ने चार वोटों से अजय को हराया
अध्यक्ष पद के चुनाव में शिशिर नेमा नेअजय नेमा को 4 वोटों से हराया। अध्यक्ष पद पर कुल 224 मतों में से शिशिर नेमा को 114 मत एवं अजय नेमा को 110 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार महासचिव पद के चुनाव में गोपाल तंतुवाय ने अनंत मिश्रा 73 मत से पराजित किया। गोपाल तंतुवाय को 148 मत एवं अनंत मिश्रा 75 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर रूपेश गुप्ता को 135 मत और निशांत विश्वकर्मा को 100 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की।