राष्ट्र के निर्माण एवं नए भारत की आधारशिला रख रही महिलाएं

इंदापुरकर की स्मृति में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का समापन

ग्वालियर। नारी के बिना दुनिया अधूरी है। महिला सशक्तीकरण के लिए बिना भेदभाव समान अवसर जरूरी है। आज की नारी सशक्त है। पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। राष्ट्र के निर्माण एवं नए भारत की आधारशिला रखने में महिलाओं की अहम भूमिका है।

यह बात गुरुवार को मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय एवं लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में

माधव विधि महाविद्यालय की पूर्व शासी निकाय अध्यक्ष सदाशिव शंकर इंदापुरकर की स्मृति में आयोजित पहली अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में जीवाजी विवि के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी ने कही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीएस तिघरा की पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में नए आयाम हासिल कर रही हैं। लेकिन अभी भी समाज की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। सभी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की हर घर में पहल होनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक खेडक़र ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि माधव महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर चतुर्वेदी एवं कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ जेंडर स्ट्रेटजी सेल की डायरेक्टर डॉक्टर अनुषा इंदर सिंघे के उपस्थित रहे।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ के रूप में एमिटी विवि की विधि विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर राखी सिंह चौहान, सेवानिृवत न्यायाधीश विनोद भारद्वाज एवं एडवोकेट मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय संगीता पचौरी, वूमन एंड लॉ लीगल एंड इंट्रीकेसी रोल ऑफ ज्यूडिशियिली इन प्रोवाइडिंग जस्टिस टू वूमेन रोल ऑफ फॉरेंसिक साइंस इन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विषय पर चर्चा की। पैनल सेशन के बाद डॉ बृजेश शर्मा डायरेक्टर आराध्या एकेडमी मार्गदर्शन में सांस्कृतिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें कालबेलिया, घूमर आदि की प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई।

बॉक्स

एक्सीलेंस अवार्ड से किया सम्मानित

कॉन्फ्रेंस में अतिथियों का स्वागत एडवोकेट विवेक खेडकर ने किया। सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट प्रोफेसर डॉ रियाज सुलेमा लेबे को प्रेस्टीज कॉलेज के प्रो डॉ नंदन वेलंकर ने एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं श्रीलंका की प्रोफेसर डॉक्टर अनुषा इंदर सिंघे एवं प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर स्नेहा राजपूत को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रत्येक तकनीकी सत्र के बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन टेस्ट को भी सम्मानित किया गया। बेस्ट पेपर के लिए स्कूल कैटेगरी में ग्वालियर ग्लोरी के छठी क्लास की छात्रा निमित्त पाठक एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल की 12वीं की छात्रा नैंसी गौतम को बेस्ट पेपर प्रेजेंट्स इन स्कूल क्रांतिकारी से सम्मानित किया गया। तकनीकी फैशन से बेस्ट प्रेजेंट ईयर अवार्ड निम्नलिखित प्रेजेंटेशन को प्रदान किया गया। आरएमडीएस श्रीलंका, आरए उदय कुमार श्रीलंका, आकांक्षा मिश्रा, अर्पित पांडे, रूपाली गांगुली, राजीव गुप्ता, राशि चौरसिया, डॉक्टर नितिन पाठक एवं कई अन्य पुरस्कार वितरण किए गए। अंत में आभार डॉक्टर राहुल शर्मा ने व्यक्त किया।

Next Post

एसएन कॉलेज के कम्प्यूटर लेब में लगी आग लेब का सामान जलकर खाक

Thu Apr 25 , 2024
नवभारत न्यूज खंडवा। शहर के श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय की कम्प्यूटर लैब में सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि लैब में रखे सारे उपकरण जलकर खाक हो गए। आग लगने से कॉलेज को बड़ा नुकसान हुआ हैं। लेब में रखे 40 कंप्यूटर सिस्टम आग में जल गए […]

You May Like