महाराष्ट्र से जा रहे थे प्रयागराज
जबलपुर। महाराष्ट्र से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की फोरव्हीलर बरगी थाना अंतर्गत हिनौता नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरसिया के मुताबिक महाराष्ट्र खामगांव निवासी तीन दोस्त अपनी पत्नियों के साथ गाडी क्रमांक एमपी 03 बीएच 7803 से सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। सुबह लगभग चार बजे हिनौता नाले के पास उनकी फोरव्हीलर को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे मेें चालक समेत सात लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।