संभागायुक्त से लेकर कलेक्टर और रेलवे विभाग सिंहस्थ की तैयारी में शिद्दत से जुटे 

 

उज्जैन। संभाग आयुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में रेलवे के साथ सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीआरएम ऑनलाइन जुड़े। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ जयती सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के साथ सभी निर्माण विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नईखेड़ी रेलवे स्टेशन को भी विकसित कर कर उसका ऑनलाइन करने का प्रस्ताव है। बैठक में जयसिंह पुरा रेलवे क्रॉसिंग को भी 21 मीटर चौड़ा बनाए जाने का प्रस्ताव के शीघ्र अनुमोदन पर चर्चा हुई। हरी फाटक ब्रिज के पास से रेलवे का अंडर पास भी बनाए जाना है जो सीधे महाकाल लोक को मिलेगा इस पर भी डीआरएम और रेलवे के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई।

कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक स्थल पर विद्युत संबंधी समस्या ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। जहां से लोगों का मूवमेंट होगा वहां बैकअप जनरेटर की व्यवस्था करवाई जाए। शक्ति पथ को पेंट करवाया जाए, पीडब्ल्यूडी के द्वारा बैरिकेडिंग समय पर करवाई जाए। नीलकंठ द्वार पर दिव्यांग जनों की एंट्री की व्यवस्था की जाए। काल भैरव मंदिर पर भी अतिरिक्त अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी प्रोटोकॉल अधिकारी महाकालेश्वर मंदिर में अपने स्तर से उपस्थित नहीं रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि आगामी शनिचरी अमावस्या पर्व पर प्रत्येक विभाग आगामी सिंहस्थ 2028 महापर्व के अंतर्गत अपने विभाग की योजना का मिनी इंप्लीमेंटेशन करेगा। कलेक्टर द्वारा कान्ह डायवर्सन परियोजना की प्रगति, घाट निर्माण, साथ ही अन्य घाटों के रिनोवेशन कार्य व सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा विक्रमादित्य और विक्रम व्यापार मेले की तैयारीयों की समीक्षा की गई। आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल से संबंधित समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

 

कलेक्टर सिंह कल बैठक लेंगे

उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में माह के तृतीय बुधवार, 19 फरवरी को जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा। अत: समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों तथा एनएचएम सलाहकारों व कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि आपके कार्यकम संबंधी माह जनवरी 2025 तक की अद्यतन रिपोर्ट पीपीटी तीन से चार स्लाईड में एनएचएम शाखा को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही पालन प्रतिवेदन भी अनिवार्यत: प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

 

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी

इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई। उनके द्वारा नगर पालिक निगम को पार्किंग स्थल से लेकर मंदिर मार्ग और आसपास के स्थलों की साफ सफाई करवाई जाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को निर्देश दिए गए कि कर्क राज पार्किंग से लेकर मंदिर मार्ग और आसपास के घाटों पर मधुमक्खी के छत्तों को चिन्हांकित किया जाकर हटाया जाए। मंदिर परिसर में आकस्मिक उपचार केन्द्र व दवाइयों की संपूर्ण व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया।

 

इंजन चेंज करने की समस्या का निदान

बैठक में संभाग आयुक्त ने कहा की सिहस्थ 2028 की कार्य योजना के रेलवे से सहयोग अपेक्षित है। इस संबंध में बताया कि इंदौर से सीधे चिंतामण-फतेहाबाद होकर नागदा रेलवे लाइन का बाईपास बनाए जाने का प्रस्ताव है इसी के साथ नईखेड़ी और चिंतामण रेलवे स्टेशनों का विकास होना है। मुंबई जाने वाली ट्रेन को सीधे जोडऩे के लिए भी बाईपास बनाया जाना है। नागदा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को भी सीधे जाने के लिए प्रस्तावित रेलवे ट्रैक के सम्बन्धी चर्चा हुई। जिससे नागदा में इंजन को चेंज करने की समस्या से निदान हो सके, इसके साथ स्टेशनों को विस्तृत करने के साथ उनका डेस्टिनेशन के लिए भी तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने कराह धाम आश्रम पहुँचकर गुरू गादी को किया नमन

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री कराह धाम आश्रम पहुँचकर अनन्त श्री गुरुदेव पटिया वाले बाबा के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्री कारह धाम आश्रम की गौशाला […]

You May Like

मनोरंजन