रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर बने छोटे डिवाइडर से टकराकर वाहन हो रहे दुर्घटना का शिकार

नवभारत न्यूज

रीवा, 15 फरवरी, रीवा शहर के अंदर लगातार सडक़ हादसे हो रहे है. रेलवे ओवर ब्रिज पडऱा में डिवाइडर सडक़ हादसे को आमंत्रण दे रहा है. ऐसा कोई दिन नही जब डिवाइडर से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त न होते हो, रात के अंधेरे में गाडिय़ा डिवाइडर पर चढ़ जाती है. पर्याप्त लाइट की व्यवस्था भी ओवर ब्रिज में नही है. कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन कोई सुधार नही किया गया.

गौरतलब है कि महाकुंभ में हजारो वाहन प्रतिदिन शहर से होकर प्रयागराज के लिये गुजर रहे है. रीवा-चोरहटा स्थित मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर बना डिवाइडर सडक़ हादसे का कारण बन रहा है. एक ओर जहा जगह-जगह सडक़ पर गड्डे है वही दूसरी तरफ डिवाइडर जो बनाया गया है उसकी ऊचाई मात्र आठ इंच है. जिसकी वजह से रात के अंधेरे में छोटा डिवाइडर दिखाई नही देता और वाहन उसके ऊपर चढ़ जाते है और हादसे होते है. ऐसा कोई दिन नही जब यहा हादसा न होता हो. अगर डिवाइडर की ऊचाई बढ़ा दी जाय तो सडक़ दुर्घटना रूक सकती है. डिवाइडर इतना छोटा है कि दिखाई नही देता और न ही उसमे रेडियम की पट्टी लगाई गई है. ओवर ब्रिज के ऊपर से ही वाहन रेलवे स्टेशन की ओर जाते है जिसके कारण सबसे ज्यादा हादसा यही होता है. अभी कुंभ मेले में जाने के लिये हजारो वाहन प्रतिदिन इसी मार्ग से निकल रहे है. जहा पर प्रतिदिन डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहे है. कई बार पीडब्ल्यूडी एवं ब्रिज कार्पोरेशन को शिकायत की गई, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई. यहा तक की सडक़ की गिट्टी निकल चुकी है कई जगह बडे-बड़े गढ्डे बन गये है जो सडक़ हादसे को आमंत्रण दे रहे है. सडक़ उखडऩे के बाद ठेकेदार ने गढ्डो में डामर का लेप चढ़ा दिया है जो पूरी तरह से उखड़ गया है. कई खतरनाक गढ्डे दुर्घटना का कारण बन रहे है. जिस पर विभाग ध्यान नही दे रहा है.

नही लगाया गया रेडियम संकेतक बोर्ड

ओवर ब्रिज के ऊपर कही पर भी रेडियम संकेतक नही लगाया गया है. जबकि यही से रेलवे स्टेशन की ओर सडक़ जाती है. रेडियम बोर्ड लगाया जाय ताकि दूर से अंधेरे में वाहन चालको को दिखाई दे. जो डिवाइडर बनाया गया है वह बेहद खतरनाक है. सडक़ के दोनो तरफ एक फुट से भी नीचा डिवाइडर है जो दूर से वाहन चालको को दिखाई नही देता है और न ही यहा पर कोई रेडियम का संकेत बोर्ड लगाया गया है. डिवाइडर को ऊचा कराया जाय और रेडियम संकेत लगाया जाय ताकि दूर से वाहन चालको को दिखाई दे, साथ ही बड़ी मास्क लाइट भी लगाने की जरूरत है क्यों कि ऊपर तिराहा है जहा से तीन तरफ लोग जाते है.

Next Post

94 परीक्षा केन्द्रो में होगी बोर्ड परीक्षा, कल से शुरू होगा प्रशिक्षण

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 15 फरवरी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओ को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. बोर्ड परीक्षाओ को लेकर मऊगंज एवं रीवा को मिलाकर 94 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जहा […]

You May Like

मनोरंजन