
युवती समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदौर. वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार की तलाश में निकले एक युवक को डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना भारी पड़ गया. एक युवती ने युवक को मिलने बुलाया और अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि एक 46 वर्षीय फैक्ट्री इंचार्ज ने डेटिंग ऐप के जरिए युवती से दोस्ती की. कुछ दिन बातचीत के बाद युवती ने उसे मिलने बुलाया. जैसे ही युवक मुलाकात के लिए पहुंचा, युवती के तीन साथियों ने उसे घेर लिया, लूटपाट की और मारपीट कर फरार हो गए. घटना के बाद युवक डर के मारे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवा सका, लेकिन अगले दिन उसने एरोड्रम थाना पहुंचकर पूरी घटना बताई. शिकायत मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जांच के दौरान युवती समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों को फंसाती थी गैंग
पूछताछ में पता चला कि यह गैंग डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि लोग किसी भी अनजान व्यक्ति पर आसानी से भरोसा न करें और सतर्क रहें. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर दोस्ती करने से पहले सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें.
