अमानक बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर करें कार्रवाई 

 

संभागायुक्त की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

 

इंदौर. संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न हुई. वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत उपस्थित रहे.

 

संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली अभियान में तेजी लायें और इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें. साथ ही राजस्व प्रकरणों का निराकरण समयबद्ध सीमा में करें और उसकी समीक्षा करें. इस कार्य में सभी कलेक्टर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर कार्यवाही करें। ऐसे विक्रेता जो अमानक खाद्य, बीज और कीटनाशक का विक्रय कर किसानों को हानि पहुँचा रहे हैं, ऐसे विक्रेताओं के न केवल लायसेंस रद्द किये जाये वरन उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाये, ताकि वे भविष्य में अमानक खाद्य, बीज और कीटनाशक का विक्रय नहीं करें. कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों से राजस्व अभियान, फार्मर रजिस्ट्री, राजस्व वसूली, अवैध उत्खनन, सीएम हेल्पलाइन, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण, टी.बी. मुक्त भारत कार्यक्रम, धरती आभा ग्राम उत्कृष्ट कार्यक्रम, लोक सेवा ग्यारंटी, वक्फ बोर्ड संपत्तियों का वितरण, वैटलेंड सीमांकन और भौतिक सत्यापन, माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों आदि के संबंध में प्रगति की जानकारी ली. श्री सिंह ने कहा कि सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान वे ग्रामीणों से संवाद करें। उनकी समस्याओं को सुनें और मौके पर ही निराकरण करें।

 

अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई

कॉन्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले में राजस्व वसूली का काम प्रगति पर है. अवैध खनन, उत्खनन और अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उनसे अर्थदण्ड भी वसूला जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. हमारी कोशिश है कि इंदौर जिला टीबी मुक्त अभियान में पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में जाना जाये. बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व सपना लोवंशी उपायुक्त विकास पुरुषोत्तम पाटीदार सहायक आयुक्त श्री ब्रजेश पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Post

खंभे में घुसी कार, युवक की मौत

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कनाडिया ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा युवती गंभीर घायल नव भारत न्यूज   इंदौर. गुरुवार की रात दो बजे कनाडिया ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें चालक […]

You May Like

मनोरंजन