मोहखेड़,अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम के लिये खनिज व राजस्व विभाग के दल द्वारा तहसील चांद के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसील चांद के ग्राम सलैया में अवैध उत्खनन करते हुए 01 वाहन जेसीबी मशीन व 01 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना चांद की अभिरक्षा में रखा जाकर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इस कार्यवाही में खनिज अधिकारी सुश्री स्नेहलता ठवरे, सिपाही बाबूलाल इवनाती एवं विक्की, पवन शामिल थे।