भारत ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार: शाह

नैनीताल, 14 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालते ही देश में खेलों के प्रति माहौल में बदलाव किया है और देश में खेल सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिये तैयार है। भारत ने अपना दावा भी प्रस्तुत कर दिया है।

श्री शाह ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज 38वे राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देशभर के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत का कोई अर्थ नहीं होता, बल्कि जीत का जज़्बा और हार से निराश न होना ही खेल का असली संदेश होता है।

अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डा. पीटी ऊषा द्वारा खेल समापन की औपचारिक घोषणा की। खेल ध्वज को सम्मान सहित उतारने के बाद, श्री शाह ने कहा कि मोदी जी के आने के बाद देश में खेलों के माहौल में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ‘खेलो गुजरात’ की शुरुआत की, जिसे आगे बढ़ाकर ‘खेलो इंडिया’ तक पहुँचाने का काम किया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मशहूर एथलिट मिल्खा सिंह का कथन है,“दौड़ो तो ऐसे दौड़ो कि पीछे मुड़कर देखने की जरुरत न पड़े और मेडल लेकर वापस आओ।” उन्होंने कहा कि महज राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से ही देवभूमि खेलभूमि नहीं बनी, बल्कि इसके पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का दृढ़ संकल्प और प्रयास रहा। उन्होंने हर जिले में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया, जिससे उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में 21वें स्थान से छलांग लगाकर सातवां स्थान हासिल किया।मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय खेल जगत ने एक नए युग में प्रवेश किया है।

श्री शाह ने कहा कि आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन कोचिंग सुविधाएं, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व पारदर्शी चयन प्रक्रिया ने न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारा है, बल्कि विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने खेलों के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने व खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। खेलों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए खिलाड़ी उन्हें अपना ‘खेल मित्र’ मानते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता और कौशल से नहीं आती है, बल्कि सफलता दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से ही आती है। उन्होंने कहा,“भारत के खेलों का भविष्य उज्ज्वल है, मैं केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी को बधाई देता हूं कि उनके नेतृत्व में देशभर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में देश ने नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, कोचों की व्यवस्था, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पारदर्शी चयन के माध्यम से आज विश्व के फलक पर भारत की खेलों की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

श्री शाह ने कहा,“भारत वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है, यह क्लेम हमने ओलंपिक के सामने रखा है। मुझे विश्वास है वर्ष 2036 में भारत में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम्स में उत्तराखंड सहित यहां उपस्थित विभिन्न खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाकर देश को गौरवान्वित करेंगे।”

गृह मंत्री ने कहा,“वर्ष 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 मेडल मिले थे। हम उसको 26 मेडलों तक ले गए, एशियाई खेलों में वर्ष 2014 में 57 मेडल मिले थे, हम उसे 107 तक ले गए और पैरा एशियाई में मिलने वाले 33 मेडलों को हम 111 मेडलों तक लेकर गए हैं।” उन्होंने कहा,“वर्ष 2014 में जब मोदी जी ने देश की कमान संभाली तब देश का खेलों के लिए बजट 800 करोड़ रुपए था और वर्ष 2025–26 में देश का खेलों के लिए बजट 3800 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का कार्य मोदी जी ने किया है।”

उन्होंने सर्विसेज की टीम, महाराष्ट्र की टीम और हरियाणा की टीम को बधाई देते हुए कहा,“38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक जीतने की उम्मीद जगाई है। मैं उन रिकॉर्ड बनाने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”

श्री शाह ने कहा,“10000 से अधिक खिलाड़ी जो लगभग विभिन्न खेलों में खेले, जो इन आयोजनों में जीते हैं और जो हारे भी हैं उन सभी को मैं मेघालय में होने वाले 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने आगे कहा,“मैं उत्तराखंड की आयोजन समिति और सभी सपोर्ट एसोसिएशंस का भी हृदयपूर्वक अभिनंदन करता हूं क्योंकि जब से यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हुआ तब से ही देश भर में उत्तराखंड द्वारा किए गए सफल आयोजन की प्रशंसा की जा रही है।”

श्री शाह ने कहा,“पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक से पूरी दुनिया में भारत को देखने का नजरिया बदला और दुनिया भर के आतंकवादियों को यह संदेश गया कि भारत की सीमा और सेना के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने कहा,“वर्ष 2019 में पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे इन जवानों की शहादत ने देश को न केवल सुरक्षित किया अपितु जवानों की शहादत के बाद मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया।”

समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री डा मनसुख मांडविया, खेल राज्यमंत्री रक्षा खड़के, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।

Next Post

जीएमएच, गांधी मेमोरियल एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएमई

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कमी मिलने पर लगाई फटकार, कार्यकारिणी समिति की ली बैठक, जेनरेटिक लैब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया नवभारत न्यूज रीवा, 14 फरवरी, चिकित्सा शिक्षा के संचालक अरूण कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने संजय गांधी […]

You May Like

मनोरंजन