तीर्थयात्रियों से अधिक दाम लेने वाला द ग्रेट चौपाटी होटल किया गया सीज

कलेक्टर के निर्देश पर होटलों में हुई कार्रवाई

नवभारत

रीवा 11 फरवरी ,/महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे यात्रियों जिला रीवा में यात्रा के दौरान रेस्टोरेंट/ढाबा संचालक /होटल द्वारा अधिक क़ीमत पर खाद्य सामग्री विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,नापतौल विभाग एवं नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम का गठन किया है। टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान पडरा रीवा स्थित द ग्रेट चौपाटी को अनियमितता पाए जाने पर सील बंद कर दिया गया है । प्रतिष्ठान से नूडल्स मंचूरियन बॉल चटनी इत्यादि के नमूने जाँच हेतु लिया गया। इसके अतिरिक्त दिल्ली दरबार पडरा रीवा मैं भी संयुक्त दल द्वारा जाँच की गई जाँच के दौरान के प्रतिष्ठान में अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय करते पाए जाने से खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 58 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है। जाँच के दौरान प्रतिष्ठान से सब्ज़ी की ग्रेवी, बेसन कोल्ड कॉफी चोको चिप् के नमूने जाँच हेतु लिए गए इसी क्रम में दल द्वारा होटल ब्रह्मा ट्रांसपोर्ट नगर पडरा में भी जाँच की गई एवं पनीर तुअर दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु लिए गए । कार्रवाई के दौरान ये 10 घरेलू सिलेंडर ज़ब्त किए गए एवं नाप तौल विभाग द्वारा तौल कांटों की जाँच की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली, जी एस ओ गोरी मिश्रा एवं नापतोल से बिजय ख़ातरेकरका सम्मिलित रहे।

Next Post

रेलवे अधिकारी को फिर से नहीं मिला जमानत का लाभ

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे कार्मिक विभाग के अधिकारी विनोद कोरी पर उनकी सहकर्मी महिला ने आरोप लगाया था कि उक्त अधिकारी ने उनके साथ दुष्कर्म किया और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया मामले की […]

You May Like

मनोरंजन