पुणे 10 फरवरी (वार्ता) कप्तान पारस डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) रनों की शानदार पारियों की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में सोमवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 180 रन बना लिये है।
केरल ने कल के नौ विकेट पर 200 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सलमान निजर और बेसिल थंपी की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को एक रन की मामूली बढ़त दिला दी। इस दौरान सलमान निजर ने अपना शतक पूरा किया। आकिब नबी ने बेसिल थंपी (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सलमान निजर 172 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 112) रन बनाये।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 39 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। शुभम खजुरिया (दो) और वाई हसन (16) रन बनाकर आउट हुये। जम्मू-कश्मीर का तीसरा विकेट विव्रांत शर्मा (37) के रूप में 73 के स्कोर पर गिरा। दिन का खेल समाप्त होने के समय जम्मू-कश्मीर ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिये है और कप्तान पारस डोगरा (नाबाद 73) और कन्हैया वधावन (नाबाद 42) क्रीज पर थे। केरल की ओर से एम डी निधीष को दो विकेट मिले। एनपी बासिल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।