दक्षिण कोरिया में तेल भंडारण टैंक विस्फोट में एक की मौत, एक घायल

सोल, 10 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया के तेल भंडारण टैंक में सोमवार को विस्फोट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे राजधानी सोल से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उल्सान की एक फैक्ट्री में हुआ। इसमें दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों तो तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक श्रमिक (30) की मौत हो गई।
गौरतलब है कि टैंक के ऊपर हैच खोलने और अंदर पेट्रोकेमिकल की मात्रा की जांच करने के दौरान दोनों पीड़ित विस्फोट की चपेट में आ गए।
सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारियों ने लगभग 230 अग्निशमन कर्मियों और 44 उपकरणों को घटनास्थल भेजा, जिसमें दमकल गाड़ियां भी शामिल थीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।
एजेंसी के मुताबिक, जिस टैंक में विस्फोट हुआ और आग लगी, उसके आसपास चार से पांच अन्य टैंक भी शामिल थे। इनमें लुब्रिकेंट, बायोडीजल और अन्य सामान थे।

Next Post

रिलायंस ने मात्र 10 रु में लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email • क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं ‘स्पिनर’ के सह-निर्माता • नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू जैसे फ्लेवर्स में उपलब्ध   *मुंबई, 10 फरवरी, 2025:* रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ लॉन्च किया […]

You May Like