सोल, 10 फरवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया के तेल भंडारण टैंक में सोमवार को विस्फोट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे राजधानी सोल से करीब 300 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उल्सान की एक फैक्ट्री में हुआ। इसमें दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों तो तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक श्रमिक (30) की मौत हो गई।
गौरतलब है कि टैंक के ऊपर हैच खोलने और अंदर पेट्रोकेमिकल की मात्रा की जांच करने के दौरान दोनों पीड़ित विस्फोट की चपेट में आ गए।
सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारियों ने लगभग 230 अग्निशमन कर्मियों और 44 उपकरणों को घटनास्थल भेजा, जिसमें दमकल गाड़ियां भी शामिल थीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।
एजेंसी के मुताबिक, जिस टैंक में विस्फोट हुआ और आग लगी, उसके आसपास चार से पांच अन्य टैंक भी शामिल थे। इनमें लुब्रिकेंट, बायोडीजल और अन्य सामान थे।