इंदौर: इंदौर प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का अग्रणी शहर बन रहा है। यहाँ समस्त नागरिक सुविधाएँ सुलभ है और सम्पूर्ण इंदौर का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है.यह बात जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कही. मंत्री सिलावट आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर नगर निगम के झोन-17 के वार्ड क्रमांक 19 में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे थे. इस अवसर पर वार्ड 18 एवं 19 की पार्षद संध्या जायसवाल एवं सोनाली बिज्जू परमार, लोकेश लकी अवस्थी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधान सभा में झोन क्रमांक 17 के वार्ड नम्बर 19 के अंतर्गत जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें जनकार्य एवं ड्रेनेज विभाग के 6 कार्यों का भूमिपूजन किया, जिनकी कुल लागत 4 करोड़ 17 लाख 23 हजार 956 रुपए है.जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने जनकार्य विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा के अंतर्गत जिसमें झोन क्रमांक 17 के वार्ड क्रमांक 19 में कुल 4 करोड़ 6 लाख 43 हजार 257 रुपये की लागत से कुल 4 कार्यों का लोकार्पण किया.