महाकुंभनगर, 08 फरवरी (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के साथ समाज के हर वर्ग की समृद्धि की कामना की।
स्नान के बाद श्री यादव ने कहा कि “आज मैं तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आया हूं और यहां सभी प्रदेशवासियों की ओर से आस्था की डुबकी लगाई। यह अनुभव अविस्मरणीय है।” तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर आस्था का संगम उमड़ा है।
संगम स्नान पर मुख्यमंत्री के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने महाकुम्भ की भव्यता, दिव्यता और व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अद्भुत संगम बताया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और विशेष प्रार्थना की “संगम पर मां गंगा और मां यमुना का आशीर्वाद बना रहता है। यहां आकर मैं मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं के उज्जवल भविष्य, बेरोजगारों के लिए रोजगार और समाज के हर वर्ग की समृद्धि की कामना कर रहा हूं।” मुख्यमंत्री ने संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है।
श्री यादव ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने इस भव्य महाकुंभ का कुशलता से आयोजन किया।”