
मॉस्को, 08 फरवरी (वार्ता) रूस की हवाई सुरक्षा प्रणाली ने रात में चार रूसी क्षेत्रों में 36 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, ”पिछली रात, ड्यूटी पर मौजूद वायु रक्षा प्रणालियों ने 36 यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहनों को रोक कर नष्ट कर दिया।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि रोस्तोव क्षेत्र में 18 ड्रोन गिराए गए, वोल्गोग्राद क्षेत्र में 11 को रोका गया, बेलगोरोद क्षेत्र में पांच को नष्ट किया गया और क्रास्नोडार क्षेत्र में दो को नष्ट किया गया।