सुग्रीव बैगा के घर पहुंचे विधायक, बधाया ढाढ़स

अब तक 32 लोगों ने किया आर्थिक मदद

सरई :जिले के गन्नई पंचायत स्थ्ति बैगा बस्ती निवासी पीडि़त सुग्रीव बैगा के घर आज दिन सोमवार को देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम भाजपा नेताओं एवं आमजनों के साथ पहुंच ढाढ़स बनाया और पीडि़त परिवार से हालचाल लेते हुये हर तरह का मदद देेने का भरोसा दिया।देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गन्नई स्थित बैगा बस्ती निवासी सुग्रीव बैगा की पत्नि राजवंति की प्रसव होने के पूर्व सीधी-रीवा के रास्ते में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। राजवंति के मौत के बाद अतिगरीब सुग्रीव बैगा आर्थिक रूप से टूट चुका था। इतना ही नही पीडि़त बैगा परिवार के पास इतना रकम नही था की वह मृतक पत्नि की अंतिम क्रियाकर्म की रस्में पूर्ण कर सके। इसकी जानकारी पेशेवर आंचलिक पत्रकार मुन्ना सरकार गुप्ता को पता चला तो उन्होंने पीडि़त के घर पहुंच पूरे घटना क्रम के वाक्या से वाकिफ होते हुये सोसल मीडिया के माध्यम से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए अपील किया।

अब तक करीब 32 लोगों ने अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार आर्थिक मदद दिया है। करीब 15 हजार रूपये मुन्ना सरकार के एक अपील पर सहयोग राशि मुहैया कराया। इसमें विधायक के अलावा चौकी प्रभारी बरका बालेन्द्र त्यागी, राकेश कुमार वर्मा, रिशु सिंह जनपद सदस्य, पटवारी अशोक दुबे, अमर सिंह सेंगर, राम खेलावन सिंह, बीजेपी नेता सुन्दर लाल शाह, बीआरसीसी धनराज सिंह शामिल हैं। वहीं पंच कृष्ण कुमार वैस, कोमल सिंह, बुधलाल सिंह ने अनाज के रूप में देकर मुहिम का शुरूआत किया। वही कल जहां कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पीडि़त के घर पहुंचे थे। आज देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम भी पहुंचे एवं उनके साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुन्दरलाल शाह, शिक्षिक देवेन्द्र रमण पनाडिय़ा समेत अन्य मौजूद रहे। विधायक ने पीडि़त परिवार से हालचाल भी जाना।
आईसीडीएस अमला निंद्रा में, बेटी लाडली लक्ष्मी योजना से वंचित
बैगा जन जातियो के संरक्षित एवं उत्थान के लिए सरकार नृत्य नये कदम उठा रही है। किंतु आरोप है कि महिला एवं बाल विकास विभाग बैगा जातियों के उत्थान के प्रति गंभीर नही है। इसका जीता-जागता ताजा उदाहरण गन्नई के पंचायत के बैगा बस्ती का है। जहां सुग्रीव बैगा के बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ नही मिल पाया है। आरोप लागया जा रहा है कि आईसीडीएस का अमला कुम्भकरणीय निंद्रा में है। कई विभागो का अमला पीडि़त के घर पहुंचा । लेकिन आईसीडीएस का अमला अभी भी गहरी निंद्रा में है।

Next Post

विकसित भारत के लिये ग्राम पंचायतो को सशक्त होना आवश्यक: पाठक

Tue Mar 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवसर में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित, 6 करोड़ से अधिक रकम के निर्माण कार्यो का हुआ भूमि पूजन देवसर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प पूर्ण करने के लिये आवश्यक […]

You May Like

मनोरंजन