सेल ने माईजीओवी के साथ मिलकर लॉन्च की राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता

नयी दिल्ली, (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने माईजीओवी के साथ मिलकर राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता, “सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2025” लांच की है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि सेल ने देश भर के महत्वाकांक्षी लेखकों को “सेल: खुशियों की संस्कृति का निर्माण, जहां हर मुस्कान मायने रखती है” विषय पर अपनी रचनात्मकता को उजागर करने और अनूठी कहानियां साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस प्रतियोगिता में सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं, जिसमें सेल के मौजूदा और सेवानिवृत्त कार्मिक और उनके परिवार भी शामिल हैं। चाहे कोई अनुभवी लेखक हो या कोई ऐसा व्यक्ति, जिसे कहानी सुनाना और लिखना पसंद है, सेल उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कहानी प्रतियोगिता में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में कहानी सबमिट की जा सकती है, जिसकी शब्दसीमा 800 शब्द है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को माईजीओवी की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और अपनी कहानियां सबमिट करनी होंगी। कहानी सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को केवल पहचान ही नहीं मिलेगी बल्कि उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों श्रेणियों में अलग-अलग नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

इसके अलावा पुरस्कार विजेता कहानियों को सेल की प्रतिष्ठित इन-हाउस पत्रिका, ‘सेल न्यूज़’ में प्रकाशित करने के लिए विचार किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा माईजीओवी एवं सेल की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर की जाएगी। इस प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी माईजीओवी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

Next Post

बजट उपायों से रसायन क्षेत्र का निर्यात 30 अरब डॉलर पार करने की उम्मीद: केमेक्सिल

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, (वार्ता) प्राथमिक रसायनों, रासायनिक तथा डाई उत्पादों के निर्यात संवर्धन के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रायोजित परिषद केमेक्सिल को विश्वास है कि इस वर्ष बजट में प्रस्तावित अनुकूल उपायों से देश के रसायन […]

You May Like