
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत देवरी अधारताल अप ट्रेक पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक रेल्वे स्टेशन अधारताल से ट्रेक मेन नीलेश पाल 33 वर्ष ने सूचना दी कि देवरी अधारताल अप ट्रेक पर ट्रेन के सामने आकर वृंदावन यादव 32 वर्ष निवासी धर्मशाला बस्ती परियट ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
