अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई बर्बरता की जांच के लिए गठित पैनल ने की एनआईए से पड़ताल की सिफारिश

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से 26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल के बाहर स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई बर्बरता की जांच के लिए गठित पैनल ने इसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से पड़ताल कराने की सिफारिश की है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार समिति ने आज अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपी और साथ ही उन्हें मामले की जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

समिति ने अमृतसर में रविदास मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। समिति ने इस घटना की एनआईए द्वारा जांच किये जाने की सिफारिश की है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में सामुदायिक तनाव और हिंसा की साजिश थी।

Next Post

एस. जयशंकर अमेरिका में अनाधिकृत रूप से रह रहे भारतीयों को स्वदेश भेजे जाने के मुद्दे पर देंगे बयान

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका में अनाधिकृत तरीके से रह रहे भारतीयों को स्वदेश भेजे जाने के मुद्दे पर गुरुवार अपराह्न दो बजे राज्यसभा में बयान देंगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्नकाल […]

You May Like

मनोरंजन