मुंबई 05 फरवरी (वार्ता) अमेरिका और चीन के बीच व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता से वैश्विक बाजारों में उत्पन्न अस्थिरता के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 32 पैसे की गिरावट लेकर 87.40 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।
इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 87.08 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरूआती कारोबार में रुपया पांच पैसे उतरकर 87.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान डॉलर की लिवाली बढ़ने से 87.50 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 87.12 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 87.08 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 32 पैसे की गिरावट लेकर 87.40 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजारों से पूंजी की निरंतर निकासी ने रुपये पर दबाव डाला है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता ने वैश्विक बाजारों में अस्थिरता पैदा की, जिससे रुपये की कीमत प्रभावित हुई। बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हैं, जिससे रुपये की मांग में कमी आई है। इन सभी कारकों के संयोजन ने आज रुपये की गिरावट में योगदान दिया है।
