जम्मू, 05 फरवरी (वार्ता) जम्मू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 21 जनवरी को हुए गोलीबारी मामले को सुलझा लिया है और दो किशोरों और मददगारों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने बुधवार शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 21 जनवरी को जम्मू शहर के मध्य में ज्वेल चौक इलाके में साजिश रच कर सुमित जंडियाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुये अब तक दो किशोरों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शूटर, साजिशकर्ता, सह-अभियुक्त और शरण देने वाले शामिल हैं।
जिला पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी को दोपहर 1:40 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने ज्वेल रोटरी के पास एसयूवी गाड़ी में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति पर कई राउंड फायरिंग की और एक स्कूटी छीनकर मौके से भाग गए।
पुलिस स्टेशन नौआबाद की पुलिस टीम ने तुरंत घायल को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जम्मू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और तुरंत कई पुलिस टीमें अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गईं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि पुरानी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड काे अंजाम दिया गया।