अरुन्धती शेवड़े ने लिया देहादान का संकल्प

सतना। सतना के शिक्षण जगत को लंबे समय तक प्रकाशित करने वाली ख्यातिनाम शिक्षिका श्रीमती अरुन्धती अरविन्द शेवड़े ने गत दिवस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ ए पी गर्ग को अपनी देहदान के संकल्प के दस्तावेज प्रस्तुत कर चिकित्सकीय विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु अपनी देह के दान का संकल्प लिया। ज्ञान-क्रान्ति अभियान के माध्यम से उनके निवास पर ही एनोटोमी विभागाध्यक्ष डॉ अंकित जैन एवं डॉ पंकज चौरसिया तथा उनके पुत्र अनन्त शेवड़े की उपस्थिति में यह पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि मेडिकल कॉलेज एवं आईएमए के द्वारा अंगदान एवं देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में एक दौड़ का आयोजन किया गया था।

Next Post

पूना ले गया था किडनैपर, लूटता रहा आबरू

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दस्तयाब बालिका हो गई बालिग जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्र से सन् 2018 में किडनैप हुई बालिका दस्तयाब कर ली गई। किडनैपर उसे पूना ले गया था जहां उसकी आबरू लूटता रहा। इसके बाद दोनों शहर आ गए […]

You May Like

मनोरंजन