गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो घंटे तक परेशान हुए यात्री

मामला : डग-जीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का, सडक़ की ऊंचाई बढऩे से बंद हो गया गांव में जाने का रास्ता

 

सुसनेर, 21 मई. दिल्ली की नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा डग-जीरापुर मार्ग को चौड़ीकरण करते हुए उसे टू लेन के रूप में परिवर्तित किया जा रह है. जिसको 752 बी राष्ट्रीय राजमार्ग नाम दिया गया है. ठेकेदार के द्वारा इस मार्ग की ऊंचाई काफी बढ़ा दिए जाने से ग्राम कायरा में जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर में सडक़ पर अपने टेक्टर-ट्रॉलियों को खड़ा कर चक्काजाम कर दिया. करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, जिससे हजारों यात्री व वाहन चालक परेशान होते दिखाई दिए. करीब एक घंटे बाद चक्का जाम की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुसनेर तहसीलदार विजय सेनानी, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, प्रभारी थाना प्रभारी नागेश यादव, सब इंस्पेक्टर दीपक विश्वकर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर गांव के अंदर जाने के लिए रास्ता बनवाया. निर्माणाधीन हाइवे के किनारे लगी कचरे व देशी खाद की रोडिय़ो के ढेर को जेसीबी से हटवाकर के गांव के अंदर जाने हेतु मार्ग को शुरू करवाया है.

 

भीषण गर्मी मेें सडक़ पर ग्रामीण

 

बता दें इस वक्त सूरज जमकर तमतमा रहा है. पारा 44 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण गांव का रास्ता बंद होने से गुस्साए किसान इस भीषण गर्मी में अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर डटे रहे. करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने ट्रेक्टर-ट्रॉली सडक़ पर खड़ी कर प्रदर्शन किया.

 

यात्रियों की हुई फजीहत

 

ग्रामीणों का यह प्रदर्शन अचानक शुरू हुआ, जिसके कारण इस मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी में बस, ट्रक सहित निजी वाहनों में सवार यात्री और वाहन चालक दो घंटे तक चक्काजाम में फंसे रहे. सबसे ज्यादा फजीहत बुजुर्गों और बच्चों की हुई.

 

इनका कहना है

ग्राम कायरा में ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम की जानकारी मिली थी. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर के रोडिय़ों को हटाकर गांव तक जाने हेतु मार्ग शुरू कराया है. जिसको पक्का बनाकर देने के निर्देश सडक़ निर्माण करने वाले ठेकेदार को दिए गए हैं.

– विजय सेनानी, तहसीलदार, सुसनेर

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम को दिया अंतिम रूप

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 21 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय और रिजर्व खिलाड़ियों की टीम को अंतिम रूप दे दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम […]

You May Like