बसंत उत्सव के साथ छात्राओं का मनाया विदाई समारोह 

नवभारत

बागली। सोमवार को बागली कन्या हाई स्कूल परिसर में दोहरा उत्सव मनाया गया प्रथम महोत्सव बसंत पंचमी पर्व को लेकर रहा इस दौरान अध्यनरत छात्राओं के साथ अध्यापन कार्य में लगे शिक्षकों ने मां सरस्वती का पूजन करते हुए बसंत पंचमी उत्सव मनाया। इस दौरान संकुल प्रभारी पंडित वासुदेव जोशी वरिष्ठ शिक्षक महेश गोस्वामी, योगेश तिवारी पंडित दशरथ शर्मा शिक्षिका सरोज जौहरी निशा योगी अंजना गोक महेंद्र आस्के कृष्ण पाल सोलंकी मनीषा सोलंकी आयशा अलीसहित शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षक और अध्यनरत छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रही इसी दौरान कक्षा 9 की अध्यनरत छात्राओं ने कक्षा दसवीं की छात्राओं को आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष में प्रवेश करने की शुभकामना देते हुए उनका विदाई समारोह उत्साह के साथ मनाया। शिक्षक साथियों ने माता सरस्वती की पूजा करते हुए कहा कि सरस्वती का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। आगामी दिनों में कक्षा 9 तथा कक्षा 10 की परीक्षाएं शुरू होगी सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और स्कूल का नाम रोशन करें।

Next Post

संगम से 10KM तक श्रद्धालुओं की भीड़, 30 देशों से लोग पहुंचे

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत […]

You May Like