शाजापुर, 1 फरवरी. केंद्र सरकार का जो बजट पेश किया गया है, वह गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाताओं के लिए उपयोगी साबित होगा. अब सालाना 12 लाख कमाने वाले को टैक्स से राहत दी है. मोदी सरकार का यह बजट देश की आर्थिक और विकासशील के पथ पर चलने में सार्थक साबित होगा.
यह बात शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. भीमावद ने कहा कि देश की यह विकसित भारत का संकल्प बजट है. भारत की क्षमता पर दुनिया को भरोसा है. बजट में निर्यात पर जोर है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर टैक्स में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. देश के अन्नदाताओं के लिए बजट में कई योजनाओं का ऐलान किया गया है. मोदी सरकार का कृषि निवेश पर हमेशा से ध्यान है. किसानों को खेती का उचित मुआवजा मिले और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हों, ऐसा विकासमुखी बजट है. विधायक भीमावद ने कहा कि मध्यमवर्ग के नए रिजीम में 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं है. बुजुर्गों के लिए टैक्स में डबल छूट दी गई है. दलहन के क्षेत्र में 6 वर्ष के लिए मिशन चलाया जाएगा, जो अन्नदाताओं के लिए आर्थिक द्वार खोलेगा. युवाओं के लिए 500 करोड़ से एआई एक्सीलेंट सेंटर बनेंगे. तो वहीं व्यापारियों के लिए एमएसएमई के लिए लोन गारंटी बढ़ाई गई है. महिलाओं की बात करें, तो पहली बार महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 2 करोड़ का टर्न लोन मिलेगा. सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण दो की शुरुआत होगी. वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक मनोहर राय ने कहा कि यह बजट सबके लिए लाभदायक है. खासकर 12 लाख की आय वालों को टैक्स से राहत मिली है, तो नौकरी पेशा के लिए भी टैक्स में कुछ हद तक राहत है. खासकर स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में यह बजट आमजनों के लिए लाभप्रद होगा.