बजरंग दल ने कहा: आरोपीयों पर रासुका लगाकर मकानों पर चलाए बुलडोजर,वर्ना करेंगें आंदोलन
बुरहानपुर: दिनांक 27 जनवरी 2025 को ब्रह्मपुर जिले के ग्राम सारोला से ग्राम का एक नंदी लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी, इसके बाद ग्रामजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई थी एवं कुछ नाम भी बताए गए थे उसके बाद ग्रामवासियों को ही उस नंदी के अवशेष वहीं ग्राम के आसपास प्राप्त हुए थे, पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है।उपरोक्त मामले को लेकर शुक्रवार को ग्राम सारोला में बजरंगदल कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। तथा नारेबाजी करते हुए आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड चेककर उनपर रासुका लगाने, प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की मांग की ।
बजरंगदल ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में अनुरोध किया हैं कि जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है उनके सभी पहलुओं की जांच की जावे एवं उन पर कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए , इनके अपराधियो के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाये जाये । इनके द्वारा जो घटना की गई है वह निंदनीय है इसलिये इनकी संपति की जांच कर उन्हें ध्वस्त किया जाए। इन अपराधियो पर राशुका की कार्यवाही की जाए। गो वंश वध हत्या की धारा भी बढ़ाई जाए। हिन्दू सनातन धर्म में गो वंश और खासकर नंदी को विशेष स्थान प्राप्त है नंदी की हत्या कर हिन्दू समाज की भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। सभी विषयों पर गंभीरता से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए व आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। अगर इस विषय में इन अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही नहीं हुई तो बजरंग दल को चरण बंद आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा जिसमें होने वाली संपूर्ण जन धन की हानी की जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
नंदी के अवशेष मिलने पर गुस्साएं ग्रामीणों ने किया शिकारपुरा थाने का घेराव:- गुरूवार रात को बुरहानपुर के सारोला गांव से चार दिन पहले लापता हुए नंदी के अवशेष बाड़ा जैनाबाद क्षेत्र में मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार रात शिकारपुरा थाने का घेराव कर दिया। वहीं गुरुवार को पूरे दिन दुकानें बंद रखी गई थीं। शाम को जब नंदी के अवशेष मिलने की सूचना मिली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और भाजपा नेता थाने पहुंच गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रात 12 बजे तक थाने का घेराव किए रखा।
गांव का नंदी 3 दिन से लापता, विरोध में बंद रखी दुकानें:-बुरहानपुर के सारोला गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गांव का लाडला नंदी शम्भू जो पिछले पांच सालों से ग्रामीणों के जीवन का अहम हिस्सा था, सोमवार से लापता है। विकास महाजन द्वारा गांव में छोड़े गए इस नंदी की गुमशुदगी से पूरा गांव परेशान है। ऐसे में सारोला में लोगों ने दुकानें नहीं खोली। दिनभर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
स्थानीय निवासी किरण मोरे के अनुसार कुछ युवाओं को अवशेष मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बजरंग दल जिला संयोजक रवि सांलुके ने बताया कि नंदी को आस्था का प्रतीक माना जाता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। सीएसपी गौरव पाटिल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आश्वासन के बाद रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने घेराव समाप्त कर दिया।
इस दौरान बजरंग दल के खंडवा विभाग सयोजक आदित्या मेहता ,जिला अध्यक्ष प्रेम पटेल, जिला उप अध्यक्ष सुधीर मिसाल, विभाग सह हरेश्वर पाटिल, जिला मंत्री संतोष पंडित, रवि सालुंके,जयदीप पाटिल , युवराज पाटिल, दीपक पवार,गणेश राठौड़ ,मनोज भडक़र ,मयूर पाथर कर,विष्णु राठौड़ सहित समस्त बजरंगदल कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी दिनेश राठौड़ प्रचार प्रसार प्रमुख द्वारा दी गई