करोड़ों की फसल खरीद कर लापता व्यापारी का नहीं लगा सुराग

मझौली क्षेत्र के किसानों का अटका भुगतान
 जबलपुर: मझौली क्षेत्र में किसानों से करोड़ों रुपए की फसल खरीद कर एक निजी व्यापारी लापता हो गया है, जिसका अभी तक कुछ भी सुराग नहीं लग पाया है। जिसके कारण उस क्षेत्र के कई किसानों की फसल का करोड़ों रुपए का भुगतान अटका हुआ है, जिसके चलते किसान काफी चिंतित हैं। उल्लेखनीय है कि मझौली क्षेत्र के कई ग्रामों के किसानों से अमित अग्रवाल पिता रविंद्र अग्रवाल निवासी आनंद परिसर ग्रीन सीटी ने  किसानों से गेहूं धान, उड़द और मक्का आदि की खरीदी अपनी फर्म अमित ट्रेडर्स के और नर्मदा ट्रेडर्स के नाम से की है। परंतु सभी फसलों का भुगतान किए बिना ही अमित अग्रवाल लगभग 25 दिनों से लापता है, जिसका सुराग नहीं लग रहा है। पीडि़त किसानों ने इस मामले को लेकर मझौली थाने में शिकायत की है।
27 किसानों से की है खरीदी
जानकारी के अनुसार मझौली क्षेत्र के लगभग 27 किसानों ने लिखित रूप से मझौली थाने में पहुंचकर व्यापारी अमित अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक- एक किसानों से व्यापारी ने लाखों रूपये की फसल खरीदी है, जिसमें सभी किसानों का कुल भुगतान करोड़ों में अटका हुआ है। उपज खरीदने के बाद व्यापारी ने कुछ किसानों से सोमवार 6 जनवरी को भुगतान करने कहा था, जिसके बाद से व्यापारी का फोन बंद है और वह गायब है।
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदी की रिपोर्ट
माढ़ोताल थाना अंतर्गत रहने वाले व्यापारी अमित अग्रवाल 7 जनवरी से गायब है, जिसके गायब होने की रिपोर्ट की पत्नी ने 8 जनवरी को माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार अनुश्री कॉलेज के पीछे रहने वाला अमित अग्रवाल 30 वर्ष   गायब है, जिसका फोन भी बंद आ रहा है ।

इनका कहना है
किसानों द्वारा व्यापारी के खिलाफ शिकायत की गई है, जल्द ही सभी किसानों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
जे. पी द्विवेदी,
थाना प्रभारी मझौली

Next Post

 छग के तस्कर जबलपुर में गिरफ्तार

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 52 किलो गांजा समेत दो वाहन जब्त जबलपुर: कुंडम पुलिस ने शहपुरा रोड में घेराबंदी करते हुए छत्तीसढ़ के गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से 52 किलो 337 ग्राम गांजा समेत दो वाहनोंं को […]

You May Like