किशोरी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

नवभारत न्यूज

रीवा, 31 जनवरी, चोरहटा थाना अन्तर्गत डाढ़ी गांव में टहलने निकली किशोरी की धारदार कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल प्रेम प्रसंग के चलते किशारी की हत्या की गई.

डाढ़ी गांव में सुबह किशोरी टहलने के लिये निकली थी, जहा आरोपी ने मौका पाकर पीछे से धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके बाद किशोरी जमीन पर गिर गई और आरोपी फरार हो गया. गांव के लोगो ने इसकी सूचना घर वालो को दी और आनन-फानन लहूलुहान किशोरी को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया था. बताया गया है कि हत्या करने वाला आरोपी शुभम यादव पिता रमेश यादव 18 वर्ष निवासी देवमऊ दलदल थाना रामपुर बघेलान जिला सतना का है. पुलिस अंधी हत्या को लेकर जांच शुरू की और प्रेम प्रसंग का शक होने पर जांच को जब आगे बढ़ाया तो शुभम पर संदेह गया. जिसके बाद आरोपी के फोन की लोकेशन एवं सीडीआर निकाला गया. जिसके बाद आरोपी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया और जब उससे पूंछताछ की गई तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल किया. साथ ही आरोपी के बताए हुए स्थान से हत्या में उपयोग कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. दरअसल आरोपी का गांव मृतिका के गांव से लगा हुआ था और आरोपी का मृतिका के घर में आना जाना था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद जब परिजनो ने पूरे मामले की जानकारी आरोपी को दी तो वह खुद किशोरी को ढूढने का नाटक करने लगा. लेकिन बाद में पुलिस ने धरदबोचा.

Next Post

उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सहित थाने का निरीक्षण

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल के दो दिवसीय झाबुआ दौरे के तहत 31 जनवरी को पुलिस लाईन झाबुआ स्थित परेड ग्राउंड पर परेड का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल एवं अति. […]

You May Like

मनोरंजन