गोहलपुर में गुंडई का वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले तो एक घर पर पथराव कर दिया इसके बाद घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी जिसमें चार लोग घायल हो गए। वारदात से परिवार दहशत में आ गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबरी के शक में उत्पात
जानकारी के अनुसार गोहलपुर क्षेत्र में कुछ लोग खुलेआम जुआ- सट्टा खिलाकर अराजकता फैला रहे थे, गत दिवस यहां पुलिस ने छापामारी करते हुए जुआरियों को पकड़ा था। मुखबरी के शक में ही बदमाशों ने अजय चौधरी पिता सुरेश चौधरी के घर में पहले तो पत्थर सन्नाए और जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी।
यह हुए गिरफ्तार
अतिरिक्त अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एक पक्ष ने दूसरे के घर पर पथराव कर घर में घुसकर मारपीट की है गोहलपुर पुलिस ने लालू चौधरी, बमबम चौधरी, आदि चौधरी, राहुल चौधरी के खिलाफ एफ आई आर करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।