जयंत चौकी पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपियों को भेजा जेल
सिंगरौली : वाहनों से अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को जयंत चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि फरियादी चौकी में शिकायत गाड़ी बीआर 24 जीसी 7305 को मोरवा से लोड करने निगाही खदान के अंदर जा रहा था। निगाही खदान तरफ काफी ज्यादा गाड़ी होने से मैं भी इंडियन ऑयल डिपो के आगे पार्किंग में खड़ा कर दिया तभी करीब चार लोग आए और बोला कि पार्किंग का पैसा लगेगा।
मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। तब मैंने डर के कारण पैसे निकालकर दे दिया। तभी बीच-बचाव करने आस-पास के लोग आए। बताया कि इनमें से गोविन्दा वर्मा, देव कुमार शाह एवं इनके अन्य साथी है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान आरोपी गोविंदा वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र 23 वर्ष एवं देव कुमार शाह पिता लाले प्रसाद शाह उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी बनौली थाना विंध्यनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई किया है।