
काबुल 29 जनवरी (वार्ता) अफ़गानिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने अमेरिका से आह्वान किया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय राजनीति और मानवीय मुद्दों के बीच अंतर करे तथा मानवीय सहायता का राजनीतिकरण न करे।
स्थानीय मीडिया आउटलेट टोलोन्यूज़ ने मंगलवार अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
अफगानी अर्थव्यवस्था मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि अमेरिका और अन्य देश मानवीय सहायता का राजनीतिकरण न करें।” अमेरिका के विदेशी सहायता कार्यक्रम को 90 दिनों के लिए निलंबित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह निर्णय कुछ सहायता एजेंसियों की गतिविधियों को कमज़ोर करेगा।
विदेशी सहायता कार्यक्रमों पर अमेरिकी निर्णय के बाद लगभग 50 सहायता एजेंसियों ने कथित तौर पर अफ़गानिस्तान में गतिविधियाँ बंद कर दी हैं।