गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज, आनंद उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा कराया भव्य आयोजन।
भीकनगांव। भीकनगांव नगर सहित क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थियों ने मंगलवार को स्थानीय स्कूल ग्राउंड परिसर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर इतिहास रच दिया। क्षेत्र की 40 स्कूलों के लगभग पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा एक साथ किया गया हनुमान चालीसा का पाठ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो गया। गौरतलब है कि नगर परिषद भीकनगांव द्वारा आनंद उत्सव के अंतर्गत मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ व राम स्तुति के भव्य आयोजन के लिए नगर सहित क्षेत्र की समस्त शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया था। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम अमित जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सरदार रावत, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, लायंस क्लब अध्यक्ष पवन चौबे, अभिभाषक संघ अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, वैश्य समाज जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर गोयल, पार्षद